नए साल का लोगो को बहुत बेसब्री से इंतज़ार था. लोग 2020 के जल्दी से जाने की कामना कर रहे थे. सिर्फ आम इंसान ही नहीं बल्कि सारे सेलेब्रिटी भी इस साल का गुजर जाने का इंतज़ार कर रहे थे. ऐसे में सब लोग अपने-अपने तरह से नए साल को एन्जॉय किये हैं. बता दें सबके दिलों में राज करने वाले किंग खान यानि शाहरुख खान ने अपने फैन्स को विश किया. इसके साथ न्यू ईयर 2021 की शुभकामनाओं के साथ उन्होंने एक नया वीडियो पोस्ट किया है. बता दें वीडियो के जरिये उन्होंने अपने इस साल के फिल्मों का जिक्र किया हैं. जारी वीडियो में कहा है कि वह बड़े पर्दे पर इस साल नजर आएंगे. बता दे शाहरुख खान ने एक दिन लेट अपने फैन्स को नए साल की शुभकामनाएं दी है. इसका कारण उन्होंने बताया कि उनकी टीम उनके साथ नहीं है और वह खुद ही सबकुछ कर रहे हैं.
बता दें शाहरुख खान अपने वीडियो में नाईट सूट पहने बैठे हैं. उनका मानना हैं कि- साल 2020 सभी के लिए बुरा रहा. इसके साथ ही कहा है कि जब कोई अपनी जिंदगी में बहुत नीचे गिर जाता है तो उसके पास एक ही रास्ता होता है और वो है ऊपर उठना. इसके बाद उन्होंने भगवान को शुक्रिया किया और साथ ही कहा दुआ करता हूं कि 2021 सभी के लिए बढ़िया रहे. अपने द्वारा जारी वीडियो में शाहरुख खान काफ़ी मजाकिया अंदाज में बात करते नजर आ रहे हैं. उन्होंने ये भी कहा हैं कि- मैं अपने फैन्स से कहना चाहता हूं कि मुझे लम्बे-लम्बे न्यू ईयर मेसेज ना भेजें. बस हैप्पी न्यू ईयर लिख दें मैं उसमें खुश हूं. जाते हुए शाहरुख ने कहा कि मैंने इस वीडियो को खुद बनाया है क्योंकि मेरी टीम यहां नहीं है. आप सभी को प्यार और मैं आपसे 2021 में बड़े पर्दे पर मिलूंगा.
हालांकि सूत्रों की माने तो शाहरुख खान, यश राज की फिल्म पठान में काम कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ ऋतिक रोशन, जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण नजर आएंगे. लेकिन अभी इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. शाहरुख खान को यश राज के ऑफिस में जाते और वहां से आते जरूर देखा गया है. ऐसे में 2021 में शाहरुख खान क्या कमाल करेंगे ये देखने वाली बात है.