Indian Farmers Fertiliser Cooperative Limited (IFFCO) को दुनिया की टॉप 300 कोऑपरेटिव में ‘नंबर वन कोऑपरेटिव’ का दर्जा दिया गया है। यह रैंकिंग, प्रति व्यक्ति सकल घरेलू उत्पाद (GDP) पर कारोबार के अनुपात पर आधारित है। यह रैंकिंग दर्शाता है कि IFFCO देश के सकल घरेलू उत्पाद और आर्थिक विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है।
इस गौरवपूर्ण क्षण के बारे में ख़ुशी जाहिर करते हुए IFFCO के MD डॉ यू एस अवस्थी (Dr U S Awasthi) ने कहा ,”यह IFFCO और इंडियन कोऑपरेटिव मूवमेंट के लिए भी गर्व का क्षण है। IFFCO में, हम हमेशा किसानों की आय को दोगुना करने के लिए प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के मिशन के लिए प्रतिबद्ध हैं ताकि देश भर में किसानों की संपूर्ण वृद्धि सुनिश्चित हो सके और कोऑपरेटिव मूवमेंट को मजबूत किया जा सके।”
IFFCO पिछले वित्तीय वर्ष में 65वें स्थान से ओवरऑल टर्नओवर रैंकिंग में 60वें स्थान पर पहुंच गया है। बता दें की IFFCO विश्व का सबसे बड़ा फ़र्टिलाइज़र कोऑपरेटिव संस्था है। इसका लक्ष्य उच्च गुणता वाले कृषि आदानों की समय से आपूर्ति, पर्यावरण के अनुरूप कृषि सेवाएं उपलब्ध कराके देश के किसानों को समृद्ध बनाना है। यह समिति प्रमुख रूप से फ़र्टिलाइज़र के प्रोडक्शन और मार्केटिंग के कार्य में शामिल है।