बता दें पिछले साल नए साल के जश्न में डूबे लोगो को हार्दिक पंड्या ने अचानक आश्चर्यचकित कर दिया था. जैसे ही नए साल बीतने को आयी थी ये खबर पूरे जहाँ में आग की तरह फ़ैल गयी थी. हार्दिक पंड्या ने रिंग सेरेमनी कर ली हैं. लोग उनकी मंगेतर का नाम जानने को बैचैन हो गये, क्यूंकि हार्दिक पंड्या का नाम बॉलीवुड के कई हसीनाओं के साथ जुड़ा था. ऐसे में ये जानने को लोग काफ़ी उत्सुक थे. आपको बता दें नताशा स्तांकोविक जो कि एक मॉडल, डांसर और एक अभिनेत्री हैं उन्हें रिंग पहना कर अपने प्यार का इज़हार कर अपने रिश्तें को आगे बढ़ाया. आपको बता दें नताशा को बिग बॉस से काफ़ी फेम मिला. इसके साथ ही उन्हें स्टार प्लस के रियालिटी शो नच बलिये 9 में अपने एक्स बॉयफ्रेंड के साथ देखा गया था. आज हम बताएँगे अब उनके एक्स बॉयफ्रेंड अली गोनी आखिर किसके साथ शादी करेंगें. फिलहाल वो भी बिग बॉस के घर में हैं.
बता दें बिग बॉस के घर के अन्दर और बाहर दोनों जगहों पर जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) और अली गोनी (Aly Goni) की दोस्ती के काफी ज्यादा बातें हो रहे हैं. दोनों को एकसाथ देखकर भी ये साफ़ पता चलता है कि दोनों के बीच दोस्ती से भी बहुत कुछ ज्यादा है, हालांकि दोनों एक दूसरे को बेस्ट फ्रेंड कहते हैं. आपको बता दें बिग बॉस (Bigg Boss) के घर में जब चैलेंजर्स की एंट्री हुई थी तो कश्मीरा शाह, विकास गुप्ता और राहुल महाजन ने भी जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) को बताया था कि अली गोनी (Aly Goni) उनसे बेहद प्यार करते हैं. ये जानकर जैस्मिन बल्श भी करने लगी थीं. बता दें रविवार को ‘वीकेंड का वार’ में सनी लियोन (Sunny Leone) डॉक्टर बनकर घरवालों का इलाज करने आईं. इस दौरान सनी के मोटिवेट करने पर अली ने जैस्मिन से पूछा था कि क्या वे उनसे शादी करेंगी? अली (Aly Goni) ने घुटने पर बैठ कर जैस्मिन (Jasmin bhasin) को शादी के लिए प्रपोज किया था. अली के ऐसा पूछते ही जैस्मिन शर्म से लाल हो गई थीं. जैस्मिन ने तुरंत ही अली के इस सवाल का जवाब दे दिया, उन्होंने कहा कि अगर उनके मम्मी-पापा उन्हें शादी की अनुमति देते हैं तो वे अली से ही शादी करेंगी.
बता दें सनी लियोन (Sunny Leone) के कहने पर दोनों ने अपने प्यार को माना भी है. वैसे आपको बता दें जब 21 दिसंबर के एपिसोड में अली से राखी सावंत ने एक सवाल किया था. सवाल में उन्होंने कहा था कि अगर जैस्मिन (Jasmin bhasin) के घरवाले शादी के लिए न माने तो वो क्या करेंगे? इसके जवाब में अली ने कहा कि अगर उनका परिवार शादी के लिए नहीं मानता तो वे जैस्मिन से बातचीत बंद कर देंगे, मगर परिवार के खिलाफ नहीं जाएंगे. साथ ही अली ने कहा कि वे किसी और से शादी कर लेंगे ताकि जैस्मिन उनसे नफरत करें. हालांकि, बाद में उन्होंने इन सभी बातों को रफादफा करते हुए कहा कि अगर घरवाले राजी नहीं हुए तो वे प्लान बी का इस्तेमाल करेंगे, बिना शादी के साथ रहेंगे.