बिहार के सबसे बड़े सियासी घराने यानी लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के छोटे बेटे और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) के जल्द ही हाथ पीले होने वाले हैं। खबरों की माने तो कल यानि गुरुवार को लालू के छोटे लाल की सगाई होने वाली है। सारा कार्यक्रम दिल्ली से हो रही है। जानकारी के मुताबिक लालू परिवार के छोटे बेटे तेजस्वी यादव की सगाई में लालू प्रसाद यादव, मां राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत उनके परिवार के सभी सदस्य शामिल होंगे। साथ ही लालू राबड़ी के बिल्कुल करीबी लोग भी इस वक्त दिल्ली में मौजूद हैं।
सीमित लोगों के बीच ही तेजस्वी यादव अपनी होने वाली दुल्हनिया को अंगूठी पहनायेंगे। तेजस्वी यादव की शादी को लेकर पिछले साल से ही कयास लग रहे थे। कई मौके पर तो पत्रकारों को उन्होंने अपनी शादी को लेकर दिलचस्प जवाब भी दिया है। हालांकि कई बार उन्होंने कहा था कि 2020 के चुनाव के बाद और पिता को जमानत मिलने के बाद ही शादी करेंगे। गौरतलब है कि तेजप्रताप यादव की शादी के लंबे अंतराल के बाद अब लालू परिवार में फिर से रौनक दिखेगी।
हालांकि अभी तक तेजस्वी की होने वाली दुल्हनिया का नाम सामने नहीं आया है। इस बात को अभी तक परिवार की तरफ से गुप्त रखा गया है। लेकिन विभिन्न मिडिया रिपोर्ट्स की मानें तो ऐसा कहा जा रहा है कि, तेजस्वी यादव अपनी पुरानी दोस्त को अपनी लाइफ पाटर्नर बना रहे हैं। कई साल पुरानी दोस्त ही तेजस्वी की होने वाली जीवन संगनी हैं। ये भी कहा जा रहा है कि लालू की छोटी बहू मूल रूप से हरियाणा और दिल्ली की ही रहने वाली हैं। लेकिन फिलहाल अभी तक लालू यादव या उनके किसी भी नजदीकी के द्वारा इस बात की पुष्टी नहीं की गई है।