कोरोना अपना कहर लगातार बरपा रहा हैं. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के कुल 18,177 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही देशभर में अब तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,03,23,965 हो गई है. पिछले 24 घंटों में देशभर में 217 और लोगों की मौत हुई है जो पिछले लगभग सात महीने बाद एक दिन में मौत का सबसे कम आंकड़ा है. देश में अबतक 1,49,435 लोगों की मौत हो चुकी है.
इसके साथ ही बता दें शुरू हुए भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच सीरीज का तीसरा टेस्ट मैच 7 जनवरी से सिडनी में खेला जाएगा. जानकारी के अनुसार सिडनी रवाना होने से पहले सभी भारतीय खिलाड़ियों के अलावा सपोर्ट स्टाफ की कोरोना टेस्ट की गयी थी. आपको बता दें सभी खिलाड़ियों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. बता दें कि टेस्ट बीतें रविवार को किया गया था. इसके साथ ही बता दें ऑस्ट्रेलियाई टीम और सपोर्ट स्टाफ की रिपोर्ट भी निगेटिव आई है.
ख़बरों के अनुसार पांच भारतीय खिलाड़ियों को आइसोलेट किया गया था. जिनमें रोहित शर्मा, शुभमन गिल, नवदीप सैनी, ऋषभ पंत और पृथ्वी शॉ शामिल थे. ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, ये सभी मेलबर्न में न्यू ईयर के दिन एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाते दिखाई दिए. इसके बाद इन सभी को अलग-थलग कर दिया गया था और परीक्षण कराए गए थे.