Robert Vadra
Robert Vadra

एक तरफ़ देश में किसान आंदोलन की न्यूज़ थमने का नाम नहीं ले रहा हैं. देश में कोरोना भी अपना अलग-अलग रंग दिखा रहा हैं. इसके साथ ही कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी हैं. जो सब सरकार द्वारा बनाई गयी नियम के अनुसार लोगो को लगाया जाएगा. इसके साथ ही देश की पार्टी कांग्रेस के अध्यक्ष राहुल गांधी का विपक्ष पर बयानबाज़ी भी जारी हैं. साथ ही एक बड़ी खबर ये आ रही हैं कि इनकम टैक्स की एक टीम रॉबर्ट वाड्रा के घर पर पहुंची है. जानकारी के अनुसार रॉबर्ट वाड्रा को बेनामी एक्ट के तहत समन 2020 में ही भेजा गया था. लेकिन कोविड-19 के चलते वो इन समन को नहीं ले पाए. हालाँकि रॉबर्ट वाड्रा अपना बयान देने के लिए IT विभाग के पास नहीं पहुंचे इसलिए आईटी विभाग की एक टीम उनकी बयान रिकॉर्ड करने के लिए उनके घर पहुंची है.

बता दें कांग्रेस लीडर सोनिया गांधी के दामाद और प्रियंका वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के ऊपर कई मामलों में जांच की जा रही है और इसके साथ ही वो ईडी के भी रडार पर हैं. ईडी मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रॉबर्ट वाड्रा से पूछताछ कर रही है. आपको बता दें पहले भी रॉबर्ट वाड्रा कई बार पूछताछ का सामना कर चुके हैं. बेनामी संपत्ति मामले में कई बार समन दिए जाने के बावजूद वो जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं हुए और इसके चलते आज आईटी टीम खुद उनके घर पर पूछताछ के लिए पहुंची हुई है. आयकर विभाग के जानकारों के मुताबिक, साउथ ईस्ट दिल्ली स्थित सुखदेव विहार वाले दफ्तर पर रॉबर्ट वाड्रा का बयान दर्ज किया जा रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की टीम, रॉबर्ट वाड्रा से बीकानेर और फरीदाबाद जमीन घोटाले के सिलसिले में पूछताछ कर रही है. रॉबर्ट वाड्रा की फर्म सनलाइट हॉस्पिटैलिटी ने राजस्थान के बीकानेर में जमीन घोटाला किया है. जांच एजेंसियों के अनुसार, वाड्रा के स्वामित्व वाली स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी ने 69.55 हेक्टेयर जमीन 72 लाख रुपये में खरीदी थी और फिर इसे एलेगेनी फिनलेज़ को 5.15 करोड़ रुपये में बेच दिया था. यानी 4.43 करोड़ रुपया मुनाफा कमाया.