नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA), ने अपने आधिकारिक वेबसाइट nta.ac.in पर यूजीसी (UGC) नेट परीक्षा 2021 फेज-1 का नया शेड्यूल और परीक्षा तिथियां जारी की हैं। NTA ने फेज-1, फेज-2 परीक्षा की तिथियों को लेकर नोटिस जारी किया है।
जारी नोटिस के अनुसार नेट दिसंबर 2020 और नेट जून 2021 की फेज-2 की परीक्षा शेड्यूल, और चक्रवात (Jawad) के कारण नेट फेज-1 की नया शेड्यूल जारी किया है। नए शेड्यूल के अनुसार अब यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और जून 2021 फेस-2 की परीक्षा 24 दिसंबर 2021 से 30 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी। वहीं फेज-1 की परीक्षा श्रमिक कल्याण, सोशल वर्क, ओडिया और तेलगू की परीक्षाएं 30 दिसंबर 2021 को आयोजित की जाएगी।
ऑफिसियल नोटिफिकेशन
https://ugcnet.nta.nic.in/webinfo/File/ViewFile?FileId=76&LangId=P
परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। पहली पाली की परीक्षा सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरे पाली की परीक्षा दोपहर बाद 3 बजे से शाम 6 बजे तक आयोजित की जाएगी। यह परीक्षा 180 मिनट की होगी। पेपर-1 और पेपर-2 के बीच में कोई ब्रेक या गैप नहीं दिया जाएगा। यूजीसी नेट परीक्षा चक्र को नियमित करने के लिए नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने यूजीसी के सहयोग से यूजीसी नेट दिसंबर 2020 और यूजीसी जून 2021 को एक साथ कराने का फैसला किया है। दोनों परीक्षाएं कम्प्यूटर आधारित मोड (CBT Mode) से आयोजित की जाएंगी।