maharaja-garden

राजधानी पटना में शादी समारोह के दौरान आतिशबाजी के कारण रविवार देर रात बेली रोड स्थित महाराजा गार्डन में भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरा पंडाल खाक हो गया। जिसमें शादी के सेट समेत करोड़ों की संपत्ति जलकर राख हो गई। दूल्हा और दुल्हन समेत सैकड़ों लोगों ने किसी तरह भाग कर अपनी-अपनी जान बचाई।

आसपास के लोगों ने बताया कि महाराजा गार्डन में पटना के अशोक नगर निवासी राज कुमार की पुत्री की शादी थी। गया से देर शाम बारात आई। बारात के ठहरने की अलग से व्यवस्था थी महाराजा गार्डन में शादी का भव्य इंतजाम किया गया था। बारात आने के बाद जयमाला कार्यक्रम चल ही रहा था। इस दौरान आतिशबाजी से आग पकड़ ली। जयमाला हो रहा था और मंच पर आग लग गई। आग की लपटें तेजी से फैलते हुए पूरे महाराजा गार्डन को अपनी चपेट में ले ली। बारात में मौजूद सभी लोग सामान लेकर भागने लगे।

इस बीच सूचना के बाद फायर ब्रिगेड की गाड़ी मौके पर पर पहुंची,जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। लेकिन महाराजा गार्डन में गेट छोड़ कुछ भी सुरक्षित नहीं बचा पाया।