Blackbuck

बिहटा थाना से महज 500 मीटर की दूरी पर बिहटा-आरा रोड में ज्योति पेट्रोल के समीप से पुलिस टीम ने एक काले हिरण (ब्लैक बक) को बरामद किया है। बताया जाता है कि सड़क किनारे टहल रहे काले हिरण को देख लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी। इसके बाद ग्रामीणों की मदद से किसी प्रकार पुलिस ने उसे पकड़ अपने काबू में किया। इसके बाद इसकी सूचना वन विभाग को दी, जिसके बाद उसे वन विभाग की टीम अपने साथ लेकर पटना चली गई।

दुर्लभ प्रजाति का यह काला हिरण कहां से आया, पता नहीं चल सका है। काले हिरण के मिलने का यह कोई पहला मामला बिहटा का नहीं है। अमनाबाद में इसके पूर्व भी दो हिरण मिल चुके हैं, जिन्हें वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई थी। अब इससे बड़ा सवाल उठता है कि आखिर बिहटा में लगातार ये हिरण कैसे मिल रहे हैं।