double-xl-movie

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) और हुमा कुरैशी (Huma Qureshi) स्टारर फिल्म ‘Double XL’ का Announcement Video आज रिलीज़ कर दिया गया है। इन दोनों बॉलीवुड एक्ट्रेस की मच अवेटेड फिल्म ‘Double XL’ का Announcement Video आते ही फैंस इसे काफी पसंद करने लगे हैं। लंबे इंतजार के बाद इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। Fat Shaming पर बनी इस कॉमेडी फ़िल्म को सतराम रमानी ने डायरेक्ट किया है। यह फिल्म समाज में लंबे समय से चल रहे बॉडीवेट स्टीरियोटाइप पर सवाल उठाते लोगों पर है।

जिसे इस फिल्म में बहुत ही ह्यूमरस तरीके से दर्शकों के बीच प्रस्तुत किया जायेगा। इस फिल्म की शूटिंग लंदन और दिल्ली में पूरी की गई है। इस फिल्म की लहनि दो ओवर वेट महिलाओं पर आधारित है। जिसकी कहानी लोगों के दिलों को छुयेगी। फिल्म में एक ओवर वेट महिला उत्तर प्रदेश से है तो वहीं दूसरी ओवर वेट महिला नई दिल्ली की चकाचौंध और ग्लैमरस दुनिया ताल्लुक रखती है।

फिल्म इस चीज़ पर आधारित है कि ये महिलाएं एक ऐसे समाज से जुंझ रही हैं जहां पर महिलाओं की खूबसूरती और उनका आकर्षण उनके बॉडी साइज पर निर्भर करती है। बता दें कि T- Series के बैनर तले बनी इस फिल्म में Sonakshi Sinha, Huma Qureshi, के साथ साथ Zaheer Iqbal और Mahat Raghavendra की भी अहम भूमिका है।