ayodhya
ayodhya

कोरोना का वैक्सीन भारत में आ चुका हैं. भारत में 2 कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिल चुकी हैं. आपको बता दें आज से उत्तर प्रदेश में कोरोना वैक्सीन लोगो को दिए जाने की प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी हैं. धार्मिक स्थलों को भी एक गाइडलाइन्स के तहत खोलने की मंजूरी सरकार द्वारा मिल चुकी हैं. आपको बता दें अयोध्या में श्री राम लला की आरती में अब भक्त शामिल हो सकेंगे. जानकारी के अनुसार शाम को होने वाली शयन आरती में शामिल होने के लिए अब श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के तरफ़ से पास जारी किया जा रहा हैं. इसके साथ ही आपको बता दें अस्थाई राम मंदिर के सामने सीमित स्थान ही है. इसीलिए कोरोना वायरस को देखते हुए बेहद कम दर्शनार्थियों को ही रोज आरती में शामिल होने की इजाजत मिलेगी.

आपको बता दें अयोध्या के इतिहास में यह पहली बार होने जा रहा है जब राम भक्त की आरती में शामिल हो सकेंगे भक्त. बता दें श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट रामलला की शाम में होने वाली आरती में श्रद्धालुओं को शामिल होने के लिए पास जारी करेगा. देश में चल रहे कोरोना महामारी के वजह से केवल 30 पास ही हर दिन जारी किए जाएंगे. यह पास पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर श्रद्धालुओं को दिया जाएगा. बता दें रामलला की आरती में शाम 6 बजे श्रद्धालुओं को राम जन्मभूमि के प्रवेश द्वार रंगमहल बैरियर पर पहुंचना होगा जहां से उन्हें राम जन्मभूमि में आरती के लिए प्रशासन के शर्तों का पालन करते हुए जाना होगा. श्रद्धालुओं को रामलला के परिसर में कोई भी इलेक्ट्रॉनिक वस्तु ले जाने की मनाही होगी. इसके अलावा कैमरा और मोबाइल फोन पर प्रतिबंध रहेगा. किसी भी तरीके का शुल्क राम भक्तों को इसके लिए नहीं देना होगा.

बता दें राम जन्मभूमि दर्शनार्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए पहले ही राम जन्मभूमि परिसर में जाने वाले श्रद्धालुओं के मार्ग पर सुरक्षा के तमाम इंतजाम किए गए थे. जिसमें प्रमुख रुप से श्रद्धालुओं को छाव-पानी और बंदरों से बचने के उपाय थे. अब संतो के आह्वान पर श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट ने श्रद्धालुओं को रामलला के आरती में शामिल होने का मौका दिया है.