dulhan
source: google

पिछले दिनों पटना के एक शादी समारोह में बिना महिला पुलिसकर्मी के दारू खोजने का विडियो वायरल हो रहा था। उस विडियो में पुलिसकर्मी दूल्हन के कमरे की भी तलाशी लेते दिख रहे थे। कुछ ऐसा ही समानांतर घटना हाजीपुर में भी देखने को मिला है, जहां पटना से आई उत्‍पाद विभाग की टीम नई-नई हुई शादी के बाद नवदंपती के कमरे में शराब की तलाशी ली गई वह भी बिना महिला सिपाही के।

नगर थाना क्षेत्र के हथसारगंज में पटना से आई उत्‍पाद विभाग की टीम ने तीन मंजिला घर के कोने-कोने की तलाशी ली गई। इस दौरान सारे सामान को उधेड़ कर रख दिया। जब कुछ नहीं मिला तो उत्‍पाद विभाग की टीम सॉरी बोलकर लौट गई।

बताया जाता है कि बूटन भगत के बेटे राहुल की शादी एक सप्‍ताह पहले हुई थी। बुधवार देर शाम अचानक पटना से उत्‍पाद विभाग की टीम पहुंच गई। तीन म‍ंजिले घर में सभी धड़धड़ाते घुस गए। उनको देखकर परिवार के लोग अचानक सहम गए। पूछा तो कहा कि हम शराब चेक करने आए हैं।

इसके बाद हर कमरे की तलाशी ली जाने लगी। नई नवेली दुल्‍हन के कमरे में भी हर सामान की तलाशी ली गई। काफी देर तक जांच-पड़ताल चलती रही। इस दौरान कोई महिला कर्मी उनके साथ नहीं थी। इस दौरान आसपास के लोग जुट गए तो सभी को उत्‍पाद विभाग के लोगों ने वहां से भगा दिया। काफी पूछने पर पता चला कि दोपहर दो बजे शराब की पेटियां घर में उतारी गई है। इसकी सूचना किसी ने दी थी तब पुलिस के सहयोग से उत्‍पाद विभाग की टीम छापेमारी करने पहुंची थी।