देश में अभी चुनावों का मौसम है, इस मौसम का ये आलम है कि हर चाय और नुक्कर पर नेता और पार्टी के ही चर्चे हैं। अब इन चर्चों के बीच कभी कभी कोई ऐसे भी समर्थक मिल जाते हैं, जिनका अंदाज-ए-बयां बहुत ही रोचक होता है। और इस रोचकता के आगे हर कोई नतमस्तक होकर, उनकी बातों को चाय की चुस्की के साथ मजे लेते हैं।
इन दिनों सोशल मिडिया पर ऐसा ही एक रोचक विडियो वायरल हो रहा है। इस विडियों में दिख रहे शख्स बिहार के पूर्णिया (Purnia) के रहने वाले मुनव्वर आलम (Munawwar Alam) हैं। इनकी कई सारी विडियो सोशल मिडिया पर वायरल हुई है। आपको बता दूं इनका ये विडियो भी दो साल पुराना बताया जा रहा है। जो अब दुबारा अलग अलग तरीके से वायरल हो रहा है।
देखिए दो साल पुरानी विडियो –
विडियो देखकर कहा जा सकता है कि ये प्रधानमंत्री मोदी के बड़े फैन हैं। मुनव्वर चलते फिरते शायरी की दुकान हैं। उनका हर शेर प्रधानमंत्री मोदी (PM Modi) की तारीफ और गुणगान लिए होता है।
मुनव्वर आलम पीएम मोदी और उनकी योजनाओं के समर्थन में एकदम शायराना अंदाज में अपनी बातों को रखते हैं। बेहद साधारण शब्दों में वो शेर कह कर मोदी की तारीफ करते हैं। राह चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की शान में कसीदे गढ़ने वाले मुनव्वर आलम का वीडियो इंटरनेट और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।