पंजाब के मलेरकोटला में नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने रैली को संबोधित करते हुए बेअदबी करने वालों के खिलाफ कड़ी सजा की वकालत की है। उन्होंने साफ तौर पर कहा बेअदबी कहीं हो, चाहे कुरान शरीफ की हो, चाहे भागवद गीता की हो, चाहे श्री गुरू ग्रंथ साहिब की हो। बेअदबी करने वालों को लोगों के सामने लाकर फांसी लगा देनी चाहिए। उन्हें इस संविधान की सबसे बड़ी सजा देनी चाहिए। ये गलती नहीं होती, ये एक कौम को डुबाने की साजिश है। उन्होंने कहा कि अगर कोई हमारी एकता को भंग करेगा तो मुंह की खाएगा। जो पंजाबियों से टकराएगा चूर-चूर हो जाएगा।
उन्होने कहा गलती कोई भी कर सकता है लेकिन यह गलती नहीं है। यह समाज को कमजोर करने और खत्म करने की साजिश है। उन्होंने यह भी कहा कि धार्मिक भावनाओं को आहत करने के इरादे से जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्यों से निवारक सजा से निपटा जाना चाहिए। पंजाब गुरु साहिब द्वारा निर्धारित एकता और सार्वभौमिक भाईचारे की मजबूत नींव पर बनाया गया है। कोई भी विभाजनकारी ताकत पंजाबी समुदाय के मजबूत सामाजिक ताने-बाने को नष्ट नहीं कर सकती। न्यूज एजेंसी ANI ने सिद्धू के इस बयान का वीडियो साझा किया है।
दरअसल अमृतसर के स्वर्ण मंदिर में शनिवार को रेलिंग फांदकर गुरु ग्रंथ साहिब की बेअदबी करने की कोशिश की। उस युवक ने गुरु ग्रंथ साहिब पर रखी कृपाण (तलवार) को भी उठाने की कोशिश की थी। हालांकि, उसे संगत में बैठे लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उस युवक को भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला। इसके बाद रविवार को भी कपूरथला में भी ऐसी ही एक घटना हुई। बताया गया कि बेअदबी के आरोप में एक युवक को पीट-पीटकर मार डाला। हालांकि, पुलिस ने इस मामले में बेअदबी की बात को नकारा है। पुलिस का कहना है कि मामला चोरी का था।