पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) ने अपने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह अपने काफिले को बीच में रोकते हैं एक घायल की मदद करने के लिए पहुंच जाते हैं। यही नहीं, सिद्धू ने मरीज को एक कार में बैठाया और इलाज के लिए भेजा। उसका इलाज कराने के लिए सिद्धू ने रुपये देने के साथ-साथ डाक्टर को भी फोन किया।
दरअसल पटियाला-सरहिंद रोड पर एक रेहड़ी और कार की टक्कर हो गई। इस दौरान जख्मियों को रास्ते में देख वहां से गुजर रहे पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू ने अपना काफिला रुकवा दिया। सिद्धू ने हादसे में घायल मरीज को उठाया और उसके बारे में पूछा। इसके बाद सिद्धू ने अपने साथ चल रही एक पुलिस की गाड़ी में मरीज को बैठा दिया।
मरीज के साथ उन्होंने अपने साथ के एक व्यक्ति को भी भेजा और इलाज के लिए कुछ रुपये भी दिए। इसके बाद सिद्धू ने डाक्टर को फोन कर कहा कि हादसे में घायल मरीज का अच्छे से इलाज करें। इसके लिए पैसे की कमी न रखें। पैसे की कमी पड़ने पर वह और सहायता करेंगे।