gay marriage

भारत में धारा 377 को खत्म कर दिया गया है। ये एक ऐसी धारा थी, जिसमें दो बालिगों के बीच सहमति से बनाए गए समलैंगिक संबंधों को अपराध माना जाता था। अब इसके हटने के बाद समान जेंडर वाले लोग साथ रह सकते हैं। इसी को देखते हुए तेलंगाना में पहली बार गे कपल शादी के बंधन में बंध गए है। दो पुरुष सुप्रियो चक्रवर्ती (Supriyo Chakraborty) और अभय डांग (Abhay Dang) को तेलंगाना का पहला समलैंगिक जोड़ा माना जा रहा है। दोनों अपने 8 साल के लंबे रिश्ते को आगे बढ़ाते हुए शादी के बंधन में बंधे।

दोनों ने एक रिसॉर्ट में हुए विवाह समारोह में एक दूसरे को अंगूठियां पहनायी और साथ जीने मरने की कसमें खाई। इन दोनों की शादी उनकी दोस्त सोफिया डेविड ने करवाई, जो की खुद LGBTQ community से हैं। इस शादी में उनके सभी करीबी दोस्त और रिश्तेदार शामिल हुए। 31 वर्षीय सुप्रियो और 34 वर्षीय अभय ने अपनी शादी से पहले बैचलर पार्टी भी सेलिब्रेट किया, जिसमें दोनों ने ग्रूम टू बी का टैग पहना हुआ था।

दोनों ने अपनी शादी की रस्में मेहंदी और संगीत से शुरू की। इसके बाद दोनों की हल्दी की रस्म भी हुई। अभी दोनों अपनी शादी को रजिस्टर नहीं करा सके हैं, लेकिन एक बार जब देश में समलैंगिक विवाह वैध हो जाते हैं तो वे अपनी शादी का रजिस्ट्रेशन भी करा लेंगे। उनके इस रिश्ते को उनके घरवालों ने भी स्वीकार कर लिया है। सुप्रियो और अभय अलग-अलग राज्यों से हैं। अभय जहाँ पंजाबी हैं, तो वहीं सुप्रियो बंगाली हैं। 2012 में एक ऑनलाइन डेटिंग ऐप के माध्यम से ये दोनों मिले और तब से एक-साथ रह रहे हैं। उनकी इस शादी ने सभी को एक मजबूत संदेश दिया है कि खुश रहने के लिए किसी की इजाजत की जरूरत नहीं है।