Rail-Scrap

बिहार के समस्तीपुर रेल मंडल के बनमनखी स्टेशन एरिया से लाखों का स्क्रैप लुप्त हो गया है। बता दें कि लुप्त स्क्रैप में दो पुराने रेल इंजन के फ्रेम भी शामिल हैं। स्टेशन एरिया से लुप्त हुए रेल इंजन का स्क्रैप को एक सीनियर इंजीनयर ने अपने एक हेल्पर और स्क्रैप माफिया मिल कर अंजाम दिया है। लेकिन RPF के एक सब इंस्पेक्टर ने इस गोरखधंधे का पर्दा फास किया है। वारदात की सूचना मिलते ही समस्तीपुर रेल मंडल में हड़कंप मच गया। रेल प्रशासन मामले को गंभीरता से लेकर जांच में जुट गया है।

बता दें कि इस वारदात की पूरी जानकारी जांच पूरी होने के बाद ही मिल सकेगी कि रेल इंजन स्क्रैप कितने मूल्य का था। इस मामले में RPF बनमनखी में नामजद इंजीनियर राजीव रंजन झा (SSE) समेत सात के खिलाफ कांड संख्या- 02/2021 दर्ज कर दिया गया है और जाँच की जा रही है। पोस्ट कमांडर बीपी मंडल मामले का अनुसंधान कर रहे हैं।

इस मामले में DRM आलोक अग्रवाल ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। जिसकी जाँच की जा रही है। जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषी अधिकारी के विरुद्ध कारवाई की जाएगी। बता दें कि बनमनखी स्टेशन पूर्णिया जिले के अंतर्गत आता है। जो सहरसा कैरेज एंड बैगन के अधीन है। बनमनखी स्टेशन के स्टोर में करोड़ों रुपए मूल्य का स्क्रैप रखा था। सूत्रों की मानें तो स्क्रैप टेंडर किया गया। इस टेंडर की आड़ में इंजीनियर राजीव रंजन झा ने हेल्पर सुशील कुमार यादव, कटर रामजनम राय के साथ मिलकर दो इंजन का फ्रेम काटकर गायब कर दिया और बाहर ले जाकर बेच दिया। इस कांड में ट्रक ड्राइवर संजीत कुमार, मनीष कुमार, एक हाइड्रा और पिकअप वैन के अज्ञात चालकों को भी अभियुक्त बनाया गया है।

बता दें कि टेंडर को लेकर जो पत्र जारी किया गया था वो पत्र भी जांच के दायरे में आएगा। जानकारी के मुताबिक समस्तीपुर एसएसई राजीव रंजन झा अपने हेल्पर सुशील यादव और अन्य नामजद के साथ मिलकर लोको कोच फ्रेम को काटकर ले जा रहे थे। RPF के संज्ञान में जब यह बात आई तो जांच की गयी। इंजीनियर ने उन्हें एक पत्र दिया जिस पर संदेह जताया जा रहा है। जो ADME केके शंकर द्वारा जारी किया गया था। पता चला है कि इंजन का फ्रेम काटकर समस्तीपुर डीजल शेड के लिए ले जाया गया लेकिन वह स्क्रैप डीजल शेड नही पहुंचाया गया। जिसके प्रारंभिक जांच में इसकी चोरी की बात सामने आई है। आरपीएफ आउट पोस्ट पुर्णिया कोर्ट में जीरो एफआईआर दर्ज है उसमें अभियुक्तों की संख्या 8 है जबकि बनमनखी आरपीएफ पोस्ट में दर्ज कांड में अभियुक्तों की संख्या 7 है।