प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने प्रयागराज में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानमंत्री ने स्वयं सहायता समूहों (SHGs) के बैंक खाते में 1000 करोड़ रुपये की राशि ट्रांसफर की, जिससे SHGs की लगभग 16 लाख महिला सदस्यों को लाभ हुआ। यह ट्रांसफर दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (DAY- NRLM) के तहत किया गया है। इसके तहत 80,000 SHGs को प्रति SHGs 1.10 लाख रुपये का सामुदायिक निवेश कोष (CIF) प्राप्त होगा और 60,000 SHGs को प्रति SHGs 15,000 रुपये का रिवॉल्विंग फंड प्राप्त होगा।
प्रधानमंत्री ने कहा, “प्रयागराज हजारों सालों से हमारी मातृशक्ति की प्रतीक माँ गंगा-यमुना-सरस्वती के संगम की धरती रही है। आज ये तीर्थ नगरी नारी-शक्ति के इतने अद्भुत संगम की भी साक्षी बन रही है। यूपी में विकास के लिए, महिलाओं के सशक्तीकरण के लिए जो काम हुआ है, वो पूरा देश देख रहा है। अभी यहाँ मुझे मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना की एक लाख से ज्यादा लाभार्थी बेटियों के खातों में करोड़ों रुपए ट्रान्सफर करने का सौभाग्य मिला। ये योजना गाँव-गरीब के लिए, बेटियों के लिए भरोसे का बहुत बड़ा माध्यम बन रही है।”
इस कार्यक्रम के दौरान, प्रधानमंत्री ने मुख्यमंत्री कन्या सुमंगला योजना के तहत 1 लाख से अधिक लाभार्थियों को कुल 20 करोड़ से अधिक की राशि ट्रांसफर की। इस योजना से लड़कियों को उनके जीवन के विभिन्न चरणों में शर्तों के साथ कैश ट्रांसफर किया जायेगा। प्रधानमंत्री ने 202 सप्लिमेंटरी न्यूट्रिशन मैन्युफैक्चरिंग यूनिट्स की आधारशिला रखी। इसके साथ हीं प्रधानमंत्री 20 हजार व्यापार सखियों (बिजनेस कॉरेस्पॉन्डेन्ट-सखी) के खातों में पहले महीने का 4000 रुपये स्टाइपेंड भी ट्रांसफर करेंगे।