missile

भारत ने ओडिशा तट से बैलिस्टिक मिसाइल ‘प्रलय’ (Pralay) का सफल परीक्षण किया। रक्षा अनुसंधान विकास संगठन द्वारा विकसित ये ठोस-ईंधन, युद्धक्षेत्र मिसाइल, भारतीय बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम से “पृथ्वी डिफेन्स वेहिकल” पर आधारित है। ट्रैकिंग उपकरणों की एक बैटरी ने तट रेखा के साथ इसके ट्रॉजेक्टरी की निगरानी की।

एपीजे अब्दुल कलाम द्वीप से लांच इस मिसाइल ने मिशन के सभी उद्देश्यों को पूरा किया। ‘प्रलय’, सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल है जिसकी पेलोड क्षमता 500-1,000 किलोग्राम है। स्वदेश में विकसित यह मिसाइल 150 किमी से 500 किमी तक के टारगेट को आसानी से तबाह कर सकती है।

यह मिसाइल आधुनिक तकनीकों से लैस सतह से सतह पर मार करने वाली नई पीढ़ी की मिसाइल है और इस हथियार प्रणाली को शामिल करने से सशस्त्र बलों को आवश्यक प्रोत्साहन मिलेगा।