भारत की नई एयरलाइन अकासा एयर (Akasa Air) ने अपना लोगो और टैगलाइन जारी कर दिया है। आकाश के एलिमेंट्स से प्रेरित ‘The Rising A’ की थीम पर इस ब्रांड लोगो और टैगलाइन को जारी किया गया है। ये एयरलाइन कंपनी देश के अरबपति राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) की है। इस एयरलाइन का टैगलाइन “It’s Your Sky” है।
इस लोगो और टैगलाइन को जारी करते हुए अकासा एयर ने ट्वीटर पर ट्वीट करते हुए लिखा, “अकासा एयर के ‘द राइजिंग ए’ का अनावरण। आकाश के तत्वों से प्रेरित, द राइजिंग ए सूरज की गर्मी, एक पक्षी की सहज उड़ान और एक विमान के पंख की निर्भरता का प्रतीक है। हमेशा ऊपर की ओर बढ़ते हुए। हमेशा उठने की प्रेरणा।”
इस एयरलाइन ने ब्रांड रंग, ‘सनराइज ऑरेंज’ और ‘पैशनेट पर्पल’ को चुना, जो इसके अनुसार एयरलाइन के गर्मजोशी और ऊर्जा स्वभाव को दर्शाता है। अकासा एयर ने 2022 की गर्मियों में “देश की सबसे भरोसेमंद, सस्ती और हरित एयरलाइन बनने के प्रयास” के साथ पूरे भारत में उड़ानों की पेशकश करने की योजना बनाई है।