bihar-panchayat-election

बिहार में पंचायत चुनाव के संपन्न होने के बाद 24 दिसंबर से 31 दिसंबर तक, नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों का शपथ ग्रहण की औपचारिकता पूरी की जाएगी। यह शपथ ग्रहण की प्रक्रिया आयोग के दिशा-निर्देश के तहत पूरी की जाएगी। इस बार जनप्रतिनिधियों को नशा मुक्ति अभियान को सफल बनाने का भी शपथ दिलाया जायेगा।

बिहार पंचायत चुनाव में जीत दर्ज कर आए वार्ड सदस्य, मुखिया, सरपंच, पंच व अन्य नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शपथ संबंधित बीडीओ या सीओ दिलाएंगे। इस बार जनप्रतिनिधियों को नशा मुक्ति का एक अलग से शपथ लेना होगा। नये चुने हुए जनप्रतिनिधि दो शपथ लेंगे. पहला शपथ पद और गोपनियता तो दूसरा शपथ नशा मुक्ति का दिलाया जाएगा।