jitan-ram-manjhi

हाल के दिनों में ब्राह्मणों को गाली देकर विवादों में आए बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी (Jitan Ram Manjhi), अब ब्राह्मणों (Brahmin Community) के लिए अपने आवास पर भोज का आयोजन करने करने वाले हैं। लेकिन इस भोज में शामिल होने के लिए मांझी ने एक शर्त भी रखी है।

राम मांझी ने 27 दिसंबर को दोपहर 12 बजे अपने सरकारी आवास पर ब्राह्मण-पंडित भोज का आयोजन किया है। मांझी की शर्त के अनुसार इस भोज में ऐसे ही ब्राह्मण पंडित शामिल हो सकते हैं, जिन्होंने जीवन में कभी मांस और मदिरा का सेवन नहीं किया हो। इसके अलावा ऐसे लोग कभी चोरी और डकैती भी न किए हो।

मांझी ने कहा है कि वैसे ब्राह्मण जिन्होंने मांस-मदिरा का सेवन नहीं किया हो, वो 27 दिसंबर को साढ़े 12 बजे मेरे आवास पर आयोजित भोज में शामिल हो सकते हैं। दलित-आदिवासियों के साथ ब्राह्मण इस भोज में शामिल होकर सामाजिक एकता का परिचय दें।

बता दें गुरुवार की दोपहर ही ब्राह्मण समाज के लोग मांझी के पटना स्थित आवास पर भी पहुंचे थे। वहां घर का शुद्धिकरण करने की कोशिश की लेकिन पुलिस ने घुसने नहीं दिया तो सड़क पर ही बैठकर सत्यनारायण की पूजा की और चूड़ा-दही का भोज किया।