प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘मन की बात’ कार्यक्रम के 84वे एपिसोड में घोषणा की थी कि वह 2022 में परीक्षा से पहले छात्रों के साथ बातचीत करेंगे। अब ‘परीक्षा पे चर्चा 2022’ का शेड्यूल निर्धारित हो गया है। इसके अनुसार इस प्रोगाम के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया एक दिन बाद यानी कि 28 दिसंबर, 2021 से शुरू होगा और 20 जनवरी, 2022 तक चलेगा।
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा छात्रों, “साथियो, हर साल मैं ऐसे ही विषयों पर विद्यार्थियों के साथ परीक्षा पे चर्चा करता हूं। इस साल भी exams से पहले मैं students के साथ चर्चा करने की प्लानिंग कर रहा हूं।” साथ ही कहा कि, Pariksha Pe Charcha के लिए क्लास 9 से 12 तक के students, teachers, और parents के लिए online competition भी आयोजित होगा। मैं चाहूंगा कि आप सब इसमें जरुर हिस्सा लें। आपसे मुलाकात करने का मौका मिलेगा।”
9वीं और 12वीं का छात्र, उनके अभिभावक व शिक्षक ऑफिशियल वेबसाइट https://www.mygov.in/ पर जाकर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। इस संबंध में पीएमओ इंडिया की ओर से ट्विटर हैंडल पर एक ट्वीट भी किया है। ‘परीक्षा पे चर्चा’ 2022 की तारीख और समय की घोषणा अभी नहीं की गई है। हालांकि, यह फरवरी के महीने में होने की उम्मीद है, क्योंकि कई राज्यों में बोर्ड परीक्षाएं मार्च 2022 में होने वाली हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि यह प्रोगाम फरवरी माह में हो सकता है।