गुरुवार, 30 दिसंबर को भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका को सीरीज के 5वें दिन 113 रन से हराया। भारत के सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (KL Rahul) के शतक की बदौलत अपनी पहली पारी में 327 रन बनाने के बाद मेजबान टीम की पहली पारी 197 रन पर ही थम गयी। इसके बाद भारतीय टीम ने अपनी दूसरी पारी में 174 रन बनाए। इस आकड़ों के बाद दक्षिण अफ्रीका को जीत के लिए 305 रन का लक्ष्य मिला। दक्षिण अफ्रीकी अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में नाकाम होते हुए 191 रन ही बना पाई। इसी के साथ भारतीय टीम ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी बना ली।
बता दें कि इस जीत के साथ भारतीय क्रिकेट टीम ने इतिहास भी रच दिया। मतलब भारतीय क्रिकेट टीम अकेली ऐसी एशियन टीम है जिसने सेंचुरियन के स्पोर्टपार्क मैदान पर टेस्ट जीता है। इससे पहले भारतीय क्रिकेट टीम ने इस मैदान पर 2 टेस्ट मैच खेले लेकिन दोनों में ही टीम को हार का सामना करना पड़ा है। सेंचुरियन में अभी तक दक्षिण अफ्रीकी टीम को केवल इंग्लैंड (साल 2000 और 2016) और ऑस्ट्रेलिया (साल 2014) ही टेस्ट में हराने में कामयाब हो पाई थी। लेकिन अब इस सूचि में भारतीय क्रिकेट टीम का भी नाम शामिल हो गया है।
सेंचुरियन के मैदान पर खेले गए कई मैचों में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड को छोड़कर, कोई भी और टीम जीत हासिल नहीं कर पाई थी। पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश जैसी एशियाई टीम भी इस मैदान पर टेस्ट में हारी ही है। भारत ने पहली पारी में केएल राहुल के कमाल का प्रदर्शन दिखाया और 123 रन बनाए। दूसरी पारी में भारत खास प्रदर्शन नहीं दिखाया लेकिन फिर भी दक्षिण अफ्रीका की टीम को मुँह की कहानी पड़ी। और भारतीय टीम ने इतिहास रच दिया।