arvind-akela-and-akanksha-dubey

इन दिनों नोरा फतेही (Nora Fatehi) और सिंगर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) का गाना डांस मेरी रानी खुब धूम मचा रहा है। आम लोग से लेकर स्टार तक हर कोई इस गाने पर रील्स बनाने में लगे हुए हैं। अब इस रील्स की दूनिया में भोजपुरी एक्टर- सिंगर अरविंद अकेला कल्लू और एक्ट्रेस अकांक्षा दुबे भी पीछे नहीं हैं।

इस गाने का क्रेज युवाओं में इतना बढ़ गया है कि कइयों ने तो इस गाने पर डांस कर उसका वीडियो यूट्यूब पर अपलोड करना शुरू कर दिया है। अरविंद अकेला कल्लू ने अपनी को-स्टार अकांक्षा दुबे के साथ मिलकर गुरु रंधावा और नोरा के गाने ‘Dance meri rani’ पर अपना एक वीडियो जारी किया है। इसमें दोनों भोजपुरी स्टार अपने अनोखे स्टाइल में परफोर्म करते दिख रहे हैं। कल्लू जहां एक चबूतरा पर बैठे-बैठे डांस कर रहे हैं तो वहीं अकांक्षा अपनी अदाओं और कातिलाना मूव्स से अपने फैंस के दिलों पर बिजली गिराते नजर आ रही हैं। दोनों के इस वीडियो को भी खूब पसंद किया जा रहा है।

टेलिग्राम के माध्यम से जुड़ने के लिए क्लिक करें