सोशल मिडिया के इस दौर में लोग मार्केटिंग के लिए नए नए क्रिएटिव कंटेट क्रिएट करते रहते हैं। इसमें कुछ इतने अजीब होते हैं कि उसपे लोग अपना प्रतिरोध व्यक्त करने लगते हैं। तो कुछ सोशल मीडिया सेंसेशन बन जाते हैं। कई बार बड़ी कंपनियां या मशहूर ब्रांड्स ऐसे विज्ञापन बनाते हैं कि वह वायरल हो जाता है और लोग उसे खूब पसंद करते हैं। इन दिनों सोशल मीडिया पर कोलकाता की एक शेरवानी शॉप ने ऐसा विज्ञापन निकाला कि लोगों ने उसे खूब पसंद किया और बताया यह तो नेक्स्ट लेवल का विज्ञापन है।
इस विज्ञापन का अंदाज काफी अलग, मजेदार और चटकदार है। अगर आप इस विज्ञापन पहली नजर डालेंगे तो आप सभी को ऐसा लगेगा कि किसी गुमशुदा व्यक्ति की तलाश क़ि जा रही हो। लेकिन, जब आप विज्ञापन को गौर से पढ़ेंगे तो आपका दिमाग यकीनन चकरा जाएगा।
ये विज्ञापन 26 दिसंबर को 2021 को The Telegraph अखबार में छापा गया था। इस विज्ञापन को एक बार में देखने पर लगता है कि वाकई कोई दूल्हा लापता हो गया है। विज्ञापन में सबसे ऊपर बोल्ड लेटर में मिसिंग लिखा हुआ था। ये विज्ञापन कोलकाता के न्यू मार्केट में ‘सुल्तान’ नाम के एक शेरवानी स्टोर के लिए था। विज्ञापन के अंदर 24 साल के मजनू के ‘लापता’ होने की बात कही गई थी और लिखा गया था – ‘कृपया घर लौट आएं, सभी बहुत परेशान हैं। हमने आपकी दोनों मांगों को स्वीकार कर लिया है। ‘लैला’ आपकी दुल्हन होगी और शादी की शेरवानी ‘सुल्तान – द किंग ऑफ शेरवानी’ से खरीदी जाएगी। हालांकि, हम उनके ‘न्यू मार्केट ब्रांच’ पर जाएंगे क्योंकि यहां कार पार्किंग की सुविधा उपलब्ध है।’
विज्ञापन के निचले भाग में एक फोन नंबर और उनके फेसबुक हैंडल के साथ आउटलेट का पता लिखा है।