students-result

इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ पर्सनल बैंकिंग (IBPS) रीजनल रूरल बैंक (RRB) क्लर्क और PO परीक्षा 2021 के फाइनल रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट https://ibps.in/ पर घोषित हो गए हैं। रिजल्ट चेक करने का ऑनलाइन लिंक 31 जनवरी 2022 तक एक्टिव रहेगा।

IBPS PO फाइनल रिजल्ट

IBPS Clerk फाइनल रिजल्ट

ऐसे देखें रिजल्ट

  • रिजल्ट देखने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाएं।
  • वेबसाइट की होम पेज Recruitment पर उपलब्ध पर जाएं।
  • अब Common Recruitment Process for RRBs (CRP-RRBs-X) for Recruitment of Group “B” – Office Assistants (Multipurpose) या Common Recruitment Process for RRBs (CRP-RRBs-X) for Recruitment of Group A – Officers (Scale-I) के लिंक पर क्लिक करें।
  • यहां Result पर क्लिक करें।
  • अगले पेज पर Login करने के लिए कहा जाएगा।
  • उम्मीदवार रोल नंबर और नाम की मदद से रिजल्ट चेक कर सकते हैं।