बिहार में कोरोना की तीसरी लहर की रफ्तार तेज हो रही है। डाक्टर से लेकर पुलिसकर्मी तक संक्रमित हो गए हैं। सोमवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के जनता दरबार में फरियाद सुनाने आए छह लोग कोरोना पाजिटिव (Corona Positive) पाए गए। मुख्यमंत्री के कक्ष में प्रवेश से पहले एंटीजन किट से कराई गई जांच में इन लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इधर सीएम ने स्वयं भी गले में खराश जैसी समस्या बताई और अपने स्टाफ से गर्म पानी मंगवाकर पी। उन्होंने कहा कि सुबह से खांसी जैसा हो रहा है।
पॉजिटिव पाए गए लोगों में सासाराम, गोपालगंज और नवादा जिले के निवासी शामिल हैं। इन सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस बीच सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में लॉकडाउन के संकेत दिए हैं। नीतीश कुमार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए बिहार में सख्त पाबंदियों की ओर इशारा किया है। अधिकारियों को अन्य राज्यों में जारी की गई कोरोना गाइडलाइंस को देखने के लिए कहा गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में कोरोना की स्थिति की समीक्षा के लिए मंगलवार को बैठक बुलाई गई है। बैठक में विमर्श के बाद फैसला लिया जाएगा।