विराट कोहली के लीव के कारण फिलहाल टीम इंडिया की कप्तानी रहाणे के पास हैं. वर्तमान टीम इंडिया (Team India) के कप्तान अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) ने कहा है कि ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) की नई चीजें सीखने की ललक और ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) की बल्लेबाजी में सुधार से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मौजूदा टेस्ट सीरीज के शुरुआती 2 मैचों में भारत को काफी फायदा हुआ है. रविचंद्रन अश्विन (Ravichandran Ashwin) 10 विकेट के साथ सीरीज में अब तब सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शामिल हैं. रवींद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने मेलबर्न में खेले गए दूसरे टेस्ट में अहम मौके पर अर्धशतकीय पारी खेलने के साथ कप्तान के साथ शतकीय साझेदारी निभाकर टीम की जीत की नींव रखी थी.
बता दें अश्विन की धारदार गेंदबाजी के बारे में पूछे जाने पर रहाणे ने कहा, ‘वो हमेशा नई चीजें सीखने की कोशिश करते हैं. उनके पास अच्छा हुनर है लेकिन वह हमेशा नई चीजें सीखना चाहते हैं और यही अश्विन को महान बनाता है. मुझे उम्मीद है कि वो ऐसा प्रदर्शन अगले 2 टेस्ट मैचों में भी जारी रखेंगें.’ अश्विन की गेंदबाजी में सुधार से रहाणे प्रभावित हैं तो वही टेस्ट मैच में जड़ेजा की बल्लेबाजी से वह खुश हैं, जो टीम के लिए जरूरी संतुलन बनाने का काम करते हैं. उन्होंने कहा, ‘एक बल्लेबाज के तौर पर रवींद्र जडेजा में काफी सुधार हुआ है और यह टीम के नजरिए के रूप में काफी सकारात्मक पहलू है. जब आपको पता होता है कि आपका 7वें नंबर का खिलाड़ी बल्ले से योगदान दे सकता है तो आपके लिए प्रतिस्पर्धी स्कोर खड़ा करना आसाना हो जाता है. जाहिर है वो फील्डिंग में भी कमाल के है, आप ने उन्हें शानदार कैच लपकते हुए देखा होगा.’
टीम के वर्तमान भारतीय कप्तान ने कहा, ‘ऐसे में टीम में उनके जुड़ने से हमें काफी मदद मिलती है और वह वास्तव में शानदार रहे हैं. यह हमारे लिए बहुत अच्छा है.’ इसके साथ ही उन्होंने कहा कि रोहित शर्मा के अंतिम 11 में शामिल होने से वह खुश है. रहाणे ने बताया कि 13 महीने के बाद अपना पहला टेस्ट खेल रहे रोहित ने मैच से पहले 7 या 8 बार नेट सेशन में हिस्सा लिया. कप्तान ने कहा कि रोहित पारी का आगाज करेंगे.