omisure

कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron) ने देश में रफ्तार पकड़ ली है। इस बीच भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) ने एक बड़ा फैसला लिया है। दरअसल, ICMR ने ओमिक्रॉन की टेस्टिंग के लिए ओमिश्योर (OmiSure) किट को मंजूरी दे दी है। इस किट को टाटा मेडिकल (Tata Medical) ने तैयार किया है। टाटा की जिस किट को मंजूरी दी गई है उसका नाम TATA MD CHECK RT-PCR OmiSure है।

ICMR की तरफ से टाटा मेडिकल एंड डायग्नोस्टिक्स लिमिटेड की इस ‘OmiSure’ किट को 30 दिसंबर 2021 को ही मंजूरी मिल गई थी, लेकिन इसकी जानकारी आज सामने आई है। फिलहाल तक देश में ओमिक्रॉन का पता लगाने के लिए दूसरी किट का इस्तेमाल हो रहा है। इस मल्टीप्लेक्स किट की अमेरिका की Thermo Fisher द्वारा मार्केटिंग की जा रही है।

भारत में ओमिक्रॉन के मामलों में तेज़ी आ गयी है। देश में ओमिक्रॉन के मामलों की कुल संख्या बढ़कर 1,892 हो चुकी है, जिनमें से 766 संक्रमित रिकवर हो चुके हैं। इस नए वेरिएंट के महाराष्ट्र में सबसे अधिक 568 मामले सामने आए और इसके बाद दिल्ली में 382, केरल में 185, राजस्थान में 174, गुजरात में 152 और तमिलनाडु में 121 केस सामने आए हैं।