Sonu Sood
Sonu Sood

कोरोना काल में गरीबों के मसीहा बने एक्टर सोनू सूद की भी मुसीबत बढ़ गई है. बीएमसी की नजर सोनू के जुहू में स्थित 6 मंजिला उस रिहायशी इमारत पर गई है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि एक्टर ने इसे एक होटल में तब्दील कर लिया. ख़बरों से मिली जानकारी के अनुसार एक्टर को पहला नोटिस पिछले साल 27 अक्टूबर को दिया गया था. उस समय सोनू को एक महीने के अंदर जवाब दाखिल करना था. लेकिन उन्होंने ऐसा नहीं किया. इसके बाद इसी साल 4 जनवरी को दोबारा बीएमसी की तरफ से उस इमारत का जायजा लिया गया. अधिकारियों के मुताबिक सोनू ने और ज्यादा अवैध निर्माण करवा लिया और नोटिस का जवाब देना भी जरूरी नहीं समझा.

बता दें बीएमसी की तरफ से सोनू सूद के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की गई है. इसके साथ ही पुलिस में शिकायत दर्ज हो चुकी और जिसके वजह से अब मामले की पूरी जांच चलेगी. सोनू के लिए राहत की बात ये है कि अभी तक पुलिस ने कोई FIR दर्ज नहीं की है. लेकिन अगर सोनू इस मामले में दोषी पाए जाते हैं तो इस रिहायशी बिल्डिंग पर भी बीएमसी धावा बोल सकती है. वोहीं एक्टर के खिलाफ एक शिकायत दर्ज करवाई गई है. जिसमें ये कहा गया है कि एक्टर ने रिहायशी इमारत को होटल में तब्दील करने से पहले कोई परमीशन नहीं ली थी. वहीं रिपोर्ट्स तो ऐसी भी सामने आई हैं जहां बताया गया है कि सोनू को बीएमसी की तरफ से नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने उसे नजरअंदाज कर दिया. उन्होंने उस इमारत का निर्माण कार्य फिर भी जारी रखा था. 

फ़िलहाल इस विवाद पर सोनू सूद या फिर उनकी टीम की तरफ से किसी भी तरह का जवाब नहीं दिया गया है. ऐसे में पूरे केस को समझने के लिए एक्टर की तरफ से सफाई आना जरूरी है. उनके खार वाले घर को अवैध निर्माण की श्रेणी में रखा गया है, वहीं एक्ट्रेस के खिलाफ बीएमसी के नोटिस को भी जायज ठहराया गया है. अब एक्ट्रेस हाई कोर्ट का रुख करने जा रही हैं. वैसे सोनू सूद का इस विवाद में फंसना उनकी छवि को भी नुकसान पहुंचाने वाला साबित हो सकता है. कोरोना काल में अपने काम से जिस एक्टर ने लोगों के दिल में मसीहा वाली जगह बना ली, उनका यूं कानूनी केस में फंसना मुश्किलों को बढ़ाने वाला रहेगा. इस पर एक्टर के फैन्स कैसे रिएक्ट करते हैं, उस पर भी सभी की नजर रहेगी.