job

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने फायरमैन और असिस्टेंट फायरमैन ऑफिसर (AFO) के भर्ती के लिए होने वाली परीक्षा का विस्तृत शेड्यूल जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार फायरमैन पदों के लिए परीक्षा देने वाले हैं उनकी परीक्षा 29 जनवरी को सुबह 10 बजे से 12 बजे तक होगी। असिस्टेंट फायरमैन ऑफिसर (AFO) पद के लिए 29 जनवरी को दोपहर ढाई बजे से 4:30 बजे तक होगी। 


दोनों पदों के लिए परीक्षा 29 जनवरी को ही होगी। बस शिफ्ट दोनों परीक्षाओं का अलग रहेगा। एडमिट कार्ड को लेकर चयन बोर्ड ने बताया है कि इसे डाउनलोड करने की तारीख जल्द ही जारी की जाएगी। आवेदन करने वाले उम्मीदवार बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर पायेंगे। 


बता दें कि RSMSSB की इस भर्ती के द्वारा 629 रिक्त पदों को भरा जाना है। जिसमें फायरमैन के 581 और AFO के 29 पद हैं। इन पदों के लिए इक्छुक उम्मीदवारों से ऑफिसियल वेबसाइट के द्वारा 16 सितंबर 2021 तक आवदेन मांगे गए थे।