बिग बॉस 15 (Bigg Boss 15 Weekend Ka Vaar) के वीकेंड का वार एपिसोड में सलमान खान (Salman Khan) का घरवालों पर गुस्सा फूटता हुआ दिखाई दिया। हफ्ते भर सभी सदस्यों की हरकतों पर उन्होने जमकर क्लास लगाई। कर्लस के शेयर किए हुए नए प्रोमो के अनुसार ‘बिग बॉस 15’ का वीकेंड का वार एपिसोड ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर होने वाला है।
इस बार का वीकेंड का वार में सलामन खान को इतना गुस्सा आया कि उन्होंने, खुदको भारत का अगला प्रधानमंत्री बताने वाले अभिजीत बिचुकले को घर में घुसकर पीटने की धमकी तक दे डाली। सलमान वीकेंड शो में इन्हें जमकर लताड़ लगाते नजर आएंगे, बात इतनी बढ़ जाएगी कि सलमान खान अपना आपा खो देंगे और अभिजीत को बालों से घसीटते हुए घर से निकालने तक कह देंगे।
ये है कारण
दरअसल अभिजीत ने टास्क दौरान प्रतीक को गालियां दी थीं साथ ही उन्होंने देबोलीना को भी काफी अपशब्द रहे थे। सलमान उनसे यहीं कहते हैं कि तुम किसी के परिवार को गालियां कैसे दे सकते हो। अभिजीत भी अकड़ कर कुछ जवाब दे देते हैं बस तो फिर सबको सलमान का रौद्र रूप देखने को मिलता है।
सलमान ने कहा, “ये जो गंदी-गंदी गलियां दी है तु्मने, अगर कोई तुम्हारी फैमिली को देता तो कैसा लगता… ये चेतावनी दे रहा हूं, मिडवीक में आकर निकाल कर ले जाऊंगा बाल पकड़कर घसीटते हुए। तू बोलेगा न तो घर में घुसकर तुझे मारकर जाऊंगा… सलमान खान के जाने के बाद, अभिजीत निर्माताओं को शो छोड़ने की धमकी देते हुए दिखाई देते हैं और कहते हैं, “भाड़ में गया शो,, ऐसे शो में थूकना भी नहीं चाहता… खोलो दरवाजा।