jap

बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने, एमएसपी की गारंटी, खाद-बीज की आपूर्ति, वार्ड सचिव की नौकरी स्थायी करने और पंचायत प्रतिनिधियों को प्रयाप्त सुरक्षा देने जैसे मांगों के साथ सोमवार को जाप सुप्रीमो पप्पू यादव (Pappu Yadav) कार्यकर्ताओं के साथ सड़क पर उतरे। उन्होंने राजधानी पटना के सचिवालय हॉल्ट पर कार्यकर्ताओं के साथ रेल चक्का जाम किया गया। इस मौके पर जाप सुप्रीमो पप्पू यादव ने कहा कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलना चाहिए।

राज्यव्यापी रेल रोको आन्दोलन के तहत पप्पू यादव की जाप पार्टी के कार्यकर्ता सूबे की अलग-अलग जगहों पर ट्रेनों के परिचालन को रोके। सोमवार को गोपालगंज जंक्शन पर जनाधिकार पार्टी के कार्यकर्ताओं ने ट्रेन रोककर प्रदर्शन किया। जनाधिकार पार्टी के जिलाध्यक्ष विजय कुमार के नेतृत्व में कार्यकर्ता जंक्शन पर पहुंचे और पैसेंजर ट्रेन को रोका। कार्यकर्ताओं ने अपनी मांग के साथ ही भारत सरकार एवं बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की। बाद में आरपीएफ एवं जीआरपी के जवानों ने रेल ट्रैक को खाली कराया।

नारेबाजी करते हुए पार्टी कार्यकर्ता ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए। पुलिस ने उन्‍हें हटाने की कोशिश की लेकिन कार्यकर्ता अड़ रहे। इस मौके पर पप्‍पू यादव ने कहा कि बिहार में वार्ड सचिवों की नौकरी खत्‍म की जा रही है। किसान परेशान हैं। उन्‍हें खाद की बजाए पुलिस की मार मिल रही है।

उन्होंने कहा कि नीति आयोग की रिपोर्ट के अनुसार बिहार पिछड़ा राज्य है। विकास के सभी सूचकांक में बिहार निचले पायदान पर है। बिहार के विकास के लिए विशेष दर्जे की आवश्यकता है। इस मांग पर हमारी पार्टी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के साथ है। बिहार की जनता ने केंद्र और राज्य सरकार को भर-भर के सांसद और विधायक दिए हैं। ऐसे में अब उनकी बारी है कि जनता को उनका हक विशेष राज्य के दर्जे के रूप में दें।