nitish-kumar

बिहार में कोरोना का संक्रमण लगातार बढ़ता ही जा रहा है। इस वायरस की चपेट में आने वाले राजनेताओं की संख्‍या में भी इजाफा हो रहा है। इस बीच एक बड़ी खबर आ रही है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) भी कोरोना संक्रमित हो गए हैं। रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को होम आइसोलेशन पर रखा है।

डॉक्टरों की सलाह पर कोरोना संक्रमित होने के बाद मुख्यमंत्री सारी सावधानियां बरत रहे हैं।नीतीश कुमार की कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद सीएमओ की आधाकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए जारी ट्वीट की ओर से बताया गया है।इस ट्वीट में लिखा है, “माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार कोरोना जाँच में पॉज़िटिव पाये गए हैं। चिकित्सकों की सलाह पर वह होम आइसोलेशन में हैं। उन्होंने सभी से कोविड अनुकूल सावधानियां बरतने की अपील की है।”

इससे पहले भी बिहार के दोनों उपमुख्यमंत्री रेणु देवी (Renu Devi) और तारकिशोर प्रसाद (Tarkishore Prasad) कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे। इनके अलावा राज्‍य के दो मंत्री सुनील कुमार और अशोक चौधरी, समेत कई अन्य मंत्रियों को भी कोविड हुआ है। गौरतलब है कि सीएम नीतीश कुमार के मुख्यमंत्री आवास में भी एक साथ कई लोग संक्रमित पाए गए थे। इसके बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लिए बगल में एक दूसरा आवास तैयार किया जा रहा था, जहां पर उनके रहने की व्यवस्था की जा रही थी।