कांग्रेस पार्टी में एक बार फिर से गम का माहौल छा गया है. इस साल कांग्रेस को ये दूसरा बड़ा झटका लगा है. साल शुरू होते ही पूर्व केंद्रीय गृह मंत्री और Congress के वरिष्ठ नेता सरदार बूटा सिंह का निधन हो गया था। आज एक बार फिर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व राज्य मंत्री केके रामचंद्रन का सुबह निधन हो गया. बता दें उन्होंने कोझीकोड के एक निजी अस्पताल में अंतिम सांस ली है. रामचंद्रन 78 साल के थे. वो एक मास्टर के रूप में काफी लोकप्रिय थे. उनका निधन कांग्रेस के लिए एक बड़ी क्षति है.
केके रामचंद्रन ने साल 1995-96 के दौरान एके एंटनी सरकार में खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्री की जिम्मेदारी संभाली. वहीं साल 2004 में ओम्मन चांडी कैबिनेट में स्वास्थ्य मंत्री थे. रामचंद्रन ने तीन बार सुल्तान बाथरी और कलपेट्टा निर्वाचन क्षेत्रों का प्रतिनिधित्व कर चुके. अब वो सार्वजनिक जीवन से अवकाश लेने के बाद कोझीड़ोडी में अपने घर पर रह रहे थे.
ख़बरों के अनुसार, उन्हें दिल से संबंधित बीमारी थी. उनके निधन पर मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन और विपक्षी नेता रमेश चेन्निथला ने शोक व्यक्त किया है. कांग्रेस पार्टी के भी कई बड़े-बड़े नेताओं ने उनके निधन पर दुख जाहिर किया है.