Moxie Marlinspike

मैसेजिंग ऐप सिग्नल (Signal) के फाउंडर और CEO मोक्सी मार्लिंस्पाइक (Moxie Marlinspike) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उनके इस पद से हटने के बाद अब व्हाट्सएप (WhatsApp) के को-फाउंडर ब्रायन एक्टन (Brian Acton) सिग्नल के अंतरिम CEO हैं। मोक्सी, फ़िलहाल सिग्नल बोर्ड का हिस्सा बने रहेंगें और वो परमानेंट CEO के लिए कैंडिडेट की तलाश कर रहे हैं।

मोक्सी ने अपने इस्तीफे की जानकारी एक ब्लॉग पोस्ट के जरिये दी। उन्होंने लिखा, “यह एक नया साल है, और मैंने तय किया है कि सिग्नल के सीईओ के रूप में खुद को बदलने का यह एक अच्छा समय है। मैं अब लगभग एक दशक से सिग्नल पर काम कर रहा हूं। सिग्नल के लिए मेरी भागीदारी से आगे बढ़ना और कायम रहना हमेशा मेरा लक्ष्य रहा है, लेकिन चार साल पहले यह अभी भी संभव नहीं होता।”

सिग्नल भी वॉट्सऐप की तरह ही एक एंड-टू-एंड एन्क्रिप्टेड मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है। सिग्नल की लोकप्रियता तब बढ़ी जब कई प्रभावशाली हस्तियों ने व्हाट्सएप से अधिक सुरक्षित प्लेटफॉर्म पर स्विच किया। वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी के बाद यूजर्स सिग्नल और टेलीग्राम का यूज ज्यादा करने लगे थे। वॉट्सऐप की नई प्राइवेसी पॉलिसी का सबसे ज्यादा फायदा इन दोनों को ही हुआ।