bhaukaal-2

MX Player पर सबसे ज्यादा भौकाल मचाने वाला Actor Mohit Raina की सीरीज भौकाल (Bhaukaal) फिर से फैंस के बीच भौकाल मचाने आ रहा है। जी हां, Actor Mohit Raina की जबरदस्त सीरीज भौकाल (Bhaukaal) का दूसरा पार्ट आ रहा है। जिसका टीज़र कुछ दिनों पहले रिलीज़ किया गया था। और आज, 11 जनवरी को इसका ट्रेलर रिलीज़ कर दिया गया है। भौकाल 2 का ट्रेलर फिल्म के पहले पार्ट की तरह ही के शानदार बनाया गया है। पहले पार्ट की तरह ही ये सीरीज भी बहुत MX Player पर दर्शकों के लिए रिलीज़ की जाएगी।

Bhaukaal 2 के ट्रेलर में Mohit Raina अपने पुराने अवतार में ही नजर आ रहे हैं। जहां वह SSP Naveen Sikhera की भूमिका में हैं। ट्रेलर की बात करें तो यह सीरीज वहीँ से शुरू हो रही है जहाँ पर पहला पार्ट ख़त्म हुआ था। इसका पहला सीजन बहुत ही धमाकेदार था जिसे आज तक फैन याद रखे हुए हैं। फैंस को पहले पार्ट को देखने के बाद इसका इंतज़ार था कि कब भौकाल का दूसरा पार्ट आएगा ? क्योंकि सीरीज का मेन विलेन अब तक ज़िंदा है।

Bhaukaaal-2 सीरीज क्राइम ड्रामा सीरीज जतिन वागले द्वारा निर्देशित है। इस सीरीज में मुख्य भूमिका मोहित रैना अदा कर रहे हैं। फिल्म में मोहित रैना के किरदार को लोगों ने खूब सराह रहे हैं। यह सीरीज एक सच्ची घटना पर आधारित है। सुपर कॉप कहे जाने वाले आईपीएस नवनीत सिकेरा के ऊपर बनी यह फिल्म उस दौर की है जब बदमाश उनसे खौफ कहते थे। यह वेब सीरीज भौकाल के पहले पार्ट में दिखाया गया जा चूका है। इस सीरीज की कहानी एसएसपी नवीन सिखेरा की है।

बता दें कि मोहित रैना ने हाल ही में अपनी गर्लफ्रेंड अदिति के साथ शादी की है। शादी की खबर के बाद मोहित की फीमेल फैंस के लिए यह खबर अपने आप में एक चौंकाने वाली बात थी।