Jasmin Bhasin

टेलीविजन की हॉट नागिन में से एक जैस्मिन भसीन (Jasmin Bhasin) अब पंजाबी फिल्मों को ओर रुख कर रहीं हैं। दरअसल, जैस्मिन जल्द हीं पंजाबी सुपरस्टार गिप्पी ग्रेवाल (Gippy Grewal) के साथ नई पंजाबी फिल्म ‘हनीमून’ (Honeymoon) में नज़र आने वाली है। यह फिल्मों में एक मुख्य अभिनेता के रूप में जैस्मीन की शुरुआत है। इस फिल्म की शूटिंग आज यानी 11 जनवरी से पंजाब में शुरू हो गई है।

जैस्मिन ने इस बात की जानकारी इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट करके बताया। इन तस्वीरों में जैस्मिन और गिप्पी, फिल्म के क्लैप बोर्ड के साथ फिल्म के मुहूर्त शॉट पर पोज करते हुए नजर आ रहे हैं। जैस्मिन इन तस्वीरों में नीले रंग के सूट के साथ पिंक रंग का स्वेटर और हाथों में चूड़ा पहने हुए नजर आ रही हैं। उन्होंने कैप्शन लिखा, “एक नई जर्नी की शुरुआत!!! गिप्पी ग्रेवाल और मैं जल्द आ रहे हैं ‘हनीमून’ लेकर, जो आपको खूब गुदगुदाएगा।”

बिग बॉस 14 में नजर आ चुकीं जैस्मिन भसीन ने घर से बाहर आने के बाद कई पंजाबी सांग्स में काम किया, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया। हनीमून एक कॉमेडी ड्रामा फिल्म होगी जिसका निर्देशन अमरप्रीत छाबड़ा (Amarpreet Chhabra) कर रहे हैं। इसे भूषण कुमार, कृष्ण कुमार, हरमन बावेजा और विक्की बाहरी द्वारा प्रोड्यूस किया जाएगा।