ajay-devgn

1991 में फिल्म ‘फूल और कांटे’ (Phool Aur Kaante) से अपने करियर की शुरुआत करने वाले आज के सिंघम, यानि अजय देवगन (Ajay Devgn) को फिल्म इंडस्ट्री में 31 साल हो चुके हैं।

बॉलिवुड के मशहूर स्टंट और ऐक्शन डायरेक्टर वीरू देवगन के बेटे होने के बावजूद अजय देवगन को अपने फिल्मी करियर में काफी रुकावटों, असफलताओं और लोगों की आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था। लेकिन अजय ने खुद को टूटने नहीं दिया। कड़ी मेहनत और लगन जारी रखी। उसी का नतीजा है कि आज अजय देवगन की गिनती बॉलिवुड के टॉप और सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में होती है।

नेशनल यूथ डे (National Youth Day) के मौके पर अजय देवगन ने खुद को एक लेटर लिखा है। इसमें ऐक्टर ने 20 साल के अजय देवगन को ‘रिजेक्शन’ और ‘असफलता’ को लेकर डांस सीखने की सलाह दी है। इस लेटर में 20 साल के अजय देवगन के बहाने ऐक्टर ने खुद झेले रिजेक्शन और असफलताओं के बारे में बताया है।

अजय का कैप्शन है, इस युवा दिवस पर 20 साल के अजय देवगन के लिए कुछ शब्द लिखने का फैसला लिया, उम्मीद करता हूं उसे पसंद आएंगा, फिर लिखा है, प्रिय 20 साल के ‘मैं’, तुम इस दुनिया में एक ऐक्टर के तौर पर पहचान बना रहे हो।

पढें खत