जहां एक तरफ लोग कोरोना की तीसरी लहर से परेशान हैं तो वहीं बढ़ते ठण्ड से लोगों का जीवन काफी प्रभावित हो रहा है। राजधानी पटना सहित बिहार के कई जिलों में मौसम में बदलाव हो रहा है। मंगलवार, 11 जनवरी को पटना के कुछ हिस्सों में बूंदाबादी हुई तो वहीं 12 जनवरी की सुबह तेज बारिश हुई। राज्य के कई हिस्सों में भी बारिश हुई।
खासकर बिहार के दक्षिण-पश्चिम बिहार में बारिश से कनकनी बढ़ गई है। जिससे आम लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। सबसे अधिक बारिश औरंगाबाद में दर्ज की गई है। रोहतास, कैमूर, गया, भोजपुर, बक्सर में हल्की बारिश दर्ज की गई है। बिहार के कई इलाकों में धूप नहीं निकल रही है। जिसके बाद राज्य भर के कई जिलों में कोहरे देखने को मिल रहा है। पिछले 24 घंटों से सूबे में बादल छाए रहने की वजह से न्यूनतम तापमान में वृद्धि देखि गई है।
पटना मौसम विज्ञान केंद्र के द्वारा बताया गया है कि राजधानी समेत राज्यभर में बुधवार, 12 जनवरी को बादल रहेंगे। इसके साथ ही कुछ स्थानों पर बारिश के साथ बिजली गिरने की संभावना है। गुरुवार, 13 जनवरी से राज्य में मौसम साफ होने की संभावना है।