AFC Women's Asian Cup

भारत AFC Women Asia Cup Football की मेजबानी के लिए पूरी तरह तैयार है। ये कप महाराष्ट्र में आयोजित होगा, जिसके लिए वो जोरो-शोरो से तैयारी कर रहा है। आयोजक कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ कोई मौका नहीं लेना चाहते हैं। इसके लिए वो बाहरी दुनिया के साथ टीमों की कम इंटरेक्शन सुनिश्चित करने के लिए सभी संभव कदम उठा रहे हैं।

कोविड-19 सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत, टूर्नामेंट से जुड़े सभी लोग बायो-बबल के अंदर रहेंगे और हर 72 घंटे में सभी का टेस्ट किया जाएगा। होटल भी बायो-बबल में हैं इसलिए होटल के कर्मचारी, शेफ, तकनीशियन, होटल में हीं रहेंगे। कोई अंदर नहीं जाएगा और कोई बाहर नहीं आएगा। बस ड्राइवर्स समेत सभी लोग बबल में होंगे, यहां तक ​​कि स्थानीय आयोजन समिति भी टीम से इंटरैक्ट नहीं कर रही है।

यह टूर्नामेंट बायो सिक्योर माहौल में होगा, जब टीम मुंबई में उतरेगी तो उनके बाहर आने का अलग रास्ता होगा। उनका कोविड -19 के लिए टेस्ट किया जाएगा और तुरंत उन्हें टीम होटल में ट्रांसफर कर दिया जाएगा जो कि बायो-बबल में भी है। जब तक उनकी RT-PCR रिपोर्ट निगेटिव नहीं आती, तब तक उन्हें टीम होटल में आइसोलेट किया जाएगा। 12 एशियाई टीमें इस साल 20 जनवरी से 6 फरवरी तक AFC महिला एशियाई कप खिताब के लिए लड़ेंगी।