WASP-103b

ब्रह्मांड में हमारे सोलर सिस्टम के अलावा कई सारे और सोलर सिस्‍टम मौजूद है जिसमें अजीबोगरीब ग्रह हैं। ऐसा ही एक ग्रह हमारे सोलर सिस्टम से लगभग 1,800 प्रकाश-वर्ष की दूरी पर मिला है। हैरानी की बात ये है की ग्रह एक ‘आलू’ की तरह से दिखता है। इस ग्रह का नाम WASP-103b रखा गया है जो हरक्‍यूलिस (Hercules) तारामंडल में मौजूद है।

इस ग्रह के पास एक तारा भी है जिसका नाम WASP-103 है। WASP-103b अपने तारे से काफी दूर है, जो पृथ्वी की तुलना में अपने सूर्य के करीब 50 गुना करीब है। यह ग्रह अपने सितारे का चक्‍कर लगाने में 22 घंटे का समय लेता है। वैज्ञानिक मान रहे हैं कि WASP-103b में एक ठोस कोर है, जो एक तरल परत से ढका हुआ है, और गैस से भरा हुआ है, ठीक बृहस्पति की तरह। यह ग्रह बृहस्पति से 1.5 गुना अधिक विशाल है, तो इसकी रेडियस दोगुनी है।

यह आलू जैसा ग्रह हमारे सूरज से भी ज्‍यादा गर्म और बड़ा है। WASP-103b खगोलविदों को ग्रह की आंतरिक संरचना को समझने में मदद करेगा और ये भी की यह दुनिया के वातावरण को कैसे प्रभावित करता है। ये जांच इस बात की पुष्टि करने में भी मदद करेगी कि क्या ग्रह वास्तव में तारे से दूर जा रहा है और इसके क्या कारण हो सकते हैं।

Join Telegram

Join Whatsapp