patna-junction

बिहार में कोरोना के विकराल रूप को देखते हुए राज्य में विशेष अभियान चलाया जायेगा। जिसके तहत कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए लगाए गए प्रतिबंधों पर लोगों से सख्ती से पालन कराया जाएगा। राज्य सरकार ने इसके लिए आज, 13 जनवरी से लेकर अगले 3 दिनों तक विशेष अभियान चलाने का निर्णय लिया है।

मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने 12 जनवरी को सभी जिलों के DM, SSP, और SP के साथ बैठक की जहाँ सभी को यह निर्देश दिया गयाहै कि प्रतिबंधों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित हो। राज्य में कोरोना महामारी की रोकथाम के लिए 4 जनवरी को कई प्रतिबंध लगाए गए हैं।

लेकिन प्रतिबंधों के बावजूद भी लोग लापरवाही करते नज़र आ रहे हैं। इसीलिए आज से अगले 3 दिन तक इस आदेश का पालन सख्ती से करवाया जाये। मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने कहा है कि कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए इन प्रतिबंधों का सख्ती से पालन कराया जाना बहुत आवश्यक है।

मुख्य सचिव आमिर सुबहानी द्वारा जारी आदेश के तहत 13 जनवरी से लगातार 3 दिनों तक पूरे राज्य में विशेष अभियान चलाया जाए। इस दौरान दुकानों, अस्पतालों, पुलिस लाइन और जेल सहित सभी भीड़भाड़ वाले जगहों पर कोरोना प्रतिबंधों और नियमों का पालन हो रहा है या नहीं, इसकी जांच करें। खासकर यह देखा जाए कि लोगों द्वारा मास्क पहना जा रहा है या नहीं।

मुख्यसचिव ने DM, SSP, और SP को आदेश दिया है कि वह अधीनस्थ पदाधिकारियों का दल गठित कर इस आदेश का पुरे राज्य में पालन सख्ती से करवाए। उन्होंने प्रतिदिन जांच किए गए व्यक्तियों की संख्या और उनसे वसूली गई रकम को लेकर रिपोर्ट भी भेजने का निर्देश दिया गया है।