बीते बुधवार को मुख्य सचिव आमिर सुबहानी ने सभी जिलों के DM, SSP, और SP के साथ बैठक की। बैठक में सभी जिलों में एक खास अभियान के तहत प्रशासन राज्य भर में कोरोना की गाइडलाइन के तहत का सख्ती से पालन करवाएगी। जो की 3 दिनों तक चलेगा। इस अभियान के मद्देनजर पटना प्रशासन आज सड़क पर उत्तरी है। सरकार द्वारा राज्य के व्यापारियों को व्यवसाय करने में थोड़ी छूट दी गयी है। लेकिन जो व्यवसायिक प्रतिष्ठान चलाने वाले कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कर रहे और लापरवाही बरत रहे हैं। उन्हें अब प्रशासन सबक सीखा रही है।
गुरुवार को प्रशासन की ओर से शहर में कई जगहों पर कोरोना गुइडेलिने को लेकर ताबड़तोड़ छापामारी की गई। इसमें राजधानी के कई इलाकों में 13 दुकान में दुकानदार सहित ग्राहक बगैर मास्क के पकड़े गए। जिसके बाद दुकान को सील कर दिया गया। पुनाईचक और मौर्य कॉम्प्लेक्स में दुकानों की जांच की गई। जहां 7 दुकान में बगैर मास्क के दुकानदार पकड़े गए और ग्राहक भी बिना मास्क के पकड़े गए। पुलिस द्वारा धड पकड़ाई के बाद दुकानों को सील कर दिया गया।
सील दुकानें अगले 5 दिनों तक बंद रहेंगे। कुछ दुकानें रात 8 बजे के बाद भी संचालित हो रही थीं, जिन पर कार्रवाई की गई है। मसौढ़ी में भी 5 दुकानदार बगैर मास्क के पकड़े गए थे। इन 5 दुकानों को भी सील कर दिया गया।
कोरोना के विकराल रूप को देखते हुए प्रशासन सख्त हो रही है और मास्क जांच अभियान चला रही है। इस अभियान के तहत राजधानी के 100 जगहों पर 950 लोग बगैर मास्क के पकड़े गए। 165 दुकानों की भी जांच की गई, जिनमें पांच ऐसे दुकानदार थे जो बगैर मास्क के दुकान संचालित कर रहे थे।
जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह के निर्देश पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए मास्क चेकिंग अभियान चल रहा है। सबसे अधिक कोविड प्रोटोकॉल का उल्लंघन दानापुर और पुनपुन में किया जा रहा है। मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक अब तक जुर्माने के रूप में 2 लाख 61 हजार 350 रुपए की वसूली की गई है। पटना सदर अनुमंडल में 137, पटना सिटी अनुमंडल में 57, बाढ़ अनुमंडल में 130, पालीगंज अनुमंडल में 79 तथा मसौढ़ी अनुमंडल में 285 लोगों पर मास्क नहीं पहने के आरोप में जुर्माना किया गया।
इसके अलावा वाहनों में भी मास्क जांच अभियान चलाया गया। वाहनों से अब तक 5 लाख 89 हजार 250 रुपये जुर्माना राशि की वसूली की गई है। जांच में कई बच्चे भी बगैर मास्क के पकड़े गए। हालांकि उन्हें छोड़ दिया गया और उनके माता-पिता को चेतावनी दी गई कि भविष्य में ऐसी गलती नहीं करें। बता दें कि पांच वाहनों को भी जब्त किया गया है क्योंकि उसमें सवार, सवारियों ने मास्क नहीं पहना था।