p v sindhu

फोर्ब्स (Forbes) ने दुनिया में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट की लिस्ट जारी कर दी है। इस लिस्ट में टॉप पर जापान की टेनिस स्टार नाओमी ओसाका (Naomi Osaka) है। दरअसल, चार बार की ग्रैंड स्लैम चैम्पियन जापान की नाओमी दुनिया की सबसे अधिक कमाई करने वाली महिला एथलीट बन गयीं हैं। वहीं 7वें नंबर पर भारतीय शटलर पीवी सिंधु (PV Sindhu) हैं। सिंधु, 7.2 मिलियन डॉलर की कमाई के साथ भारत की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली महिला एथलीट हैं।

ओसाका की कमाई 57.3 मिलियन डॉलर की रही है। ये कमाई उन्होंने खेलों से मिले प्राइज मनी और एंडोर्समेंट के जरिए कमाए। उन्होंने पिछले डेढ़ साल में 10 से ज्यादा ब्रांड के साथ पार्टनरशिप की। उनका नाइकी, मास्टरकार्ड, टैग हेवर जैसी बड़ी कंपनियों के साथ व्यवसायिक करार है। कॉमर्शिएल डील के अलावा ओसाका का बॉडी आर्मर और हाइप्रीस जैसी कंपनियों में शेयर भी है।

फोर्ब्स की इस लिस्ट में टॉप-10 में महज पांच टेनिस खिलाड़ियों को जगह मिली है। ओसाका के बाद अमेरिकी टेनिस स्टार सेरेना विलियम्स (Serena Williams) हैं, जिनकी कमाई पिछले साल 45.9 मिलियन डॉलर रही। वहीं सेरेना की बहन वीनस विलियम्स (Venus Williams) इस लिस्ट में 11.3 मिलियन डॉलर की कमाई कर तीसरे नंबर पर हैं।

सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टॉप-10 महिला एथलीट की पूरी लिस्ट

➤नाओमी ओसाका (57.3 मिलियन डॉलर)
➤सेरेना विलियम्स (45.9 मिलियन डॉलर)
➤वीनस विलियम्स (11.3 मिलियन डॉलर)
➤सिमोन बाइल्स (10.1 मिलियन डॉलर)
➤गरबाइन मुगुरुजा (8.8 मिलियन डॉलर)
➤जिन-यंग (7.5 मिलियन)
➤पीवी सिंधु (7.2 मिलियन)
➤ऐश बार्टी (6.9 मिलियन)
➤नेली कोर्डा (5.9 मिलियन)
➤कैंडेस पार्कर (5.7 मिलियन डॉलर)

Join Telegram

Join Whatsapp