इस बार मैट्रीक और इंटर की परीक्षा देने के लिए सबसे आवश्यक है परीक्षार्थियों के वैक्सीनेशन। अगर किसी भी परीक्षार्थी की वैक्सीनेशन पूरी नहीं हुई, तो उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं होगी। इसे लेकर बिहार के हर जिले में तैयारी तोज हो गई है। टास्क फोर्स का गठन भी किया है। साथ ही विभागीय अधिकारियों को भी बच्चों को वैक्सीन लेने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया है।
मुजफ्फरपुर में DEO अब्दुस सलाम अंसारी ने टास्क फोर्स का गठन किया है। ताकि एक भी छात्र इससे वंचित नहीं रहे। क्योंकि ये उसके भविष्य का सवाल है। DEO ने बताया कि टास्क फोर्स में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी, प्रखंड स्वास्थ्य प्रबन्धक और सहयोगी संस्था के प्रतिनिधि हैं। इन सभी को टास्क सौंपा गया है कि हर हाल में 23 जनवरी तक शत प्रतिशत वैक्सीनेशन कार्य सम्पन्न कर देना है। एक भी परीक्षार्थी छूटे नहीं। इसका भी ख्याल रखना है।
बक्सर जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डा.राजकिशोर सिंह ने बताया कि इन बच्चों का टीकाकरण 26 जनवरी तक पूरा कर लेने का निर्देश दिया गया है। जारी पत्र में अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत ने कहा है कि आगामी माह में बिहार बोर्ड समेत सीबीएसई एवं आईसीएसई की परीाएं आयोजित होंगी। ऐसे में उन्होंने उससे पूर्व सभी बोर्ड के परीक्षार्थियों का टीकाकरण पूर्ण कर लेने का निर्देश दिया है। इसके लिए जिला स्तर पर जिला टास्क फोर्स एवं प्रखंड स्तर पर प्रखंड टास्क फोर्स का गठन करने के लिए कहा गया है। यही नहीं, पत्र के माध्यम से जिला एवं प्रखंड स्तर पर प्रतिदिन शाम में बैठक कर इसकी समीक्षा करने का भी निर्देश दिया गया है।