moon knight

मार्वल स्टूडियोज (Marvel Studios) अपने नए सुपरहीरो को पेश करने के लिए तैयार है। मार्वल सिनेमैटिक यूनिवर्स (Marvel Cinematic Universe) के चौथे फेज का विस्तार करते हुए, यह प्रोडक्शन बैनर एक नया करैक्टर मून नाइट ला रहा है। दरअसल, मार्वल ने अपकमिंग सीरीज मून नाइट (Moon Knight) का पहला ट्रेलर रिलीज कर दिया है। इस शो का प्रीमियर भारत में डिज्नी प्लस हॉटस्टार (Disney+ Hotstar) पर 30 मार्च को होगा।

इस ट्रेलर के एक दृश्य में इस सुपरहीरो को चंद्रमा के सामने एक इमारत से दूसरी इमारत पर छलांग लगाते भी दिखाया गया है। इस हीरो के पास कुछ ऐसी शक्तियां हैं जिनका नाता चाँद से है। ये ट्रेलर अलग अलग भारतीय भाषाओं में भी रिलीज हुआ है।

इस फिल्म के लीड रोल में ऑस्कर इसाक (Oscar Isaac) हैं, जो स्टीवन ग्रांट (Steven Grant) का किरदार निभा रहे हैं। ‘मून नाइट’ एक अमेरिकी फौज में काम कर चुका एक युवक है जिसे समझ में नहीं आता कि वह सो रहा है कि जाग रहा है। इसी चक्कर में धीरे-धीरे उसे अपनी पहचान कुछ और समझ आने लगती है। मार्क एक पूर्व अमेरिकी मरीन है जो डिसोसिएटिव आइडेंटिटी डिसऑर्डर (डीआईडी) से पीड़ित है।

Join Telegram

Join Whatsapp