एक बड़ी खबर अभी सामने आ रही है कि गुजरात के सूरत में कुछ घंटे पहले एक लग्जरी बस में अचानक आग लग गई। बस में एकदम से आग लगने के कारण सवारी किसी तरह अपने आप को बचाने में लग गए।
#Gujarat: A sleeper coach private luxury #bus has caught fire in Surat's #Varachha. 2 dead, many injured.
— PANDEY ISHTKAM 🕉️🇮🇳 (@IshtkamPandey) January 18, 2022
The reason behind the fire is not clear yet. Details awaited.#सूरत के #हीराबाग चौराहे में यात्रियों से भरी #बस में आग, दो लोगों की मौत, कई झुलसे।#Surat pic.twitter.com/ohgzir9a1l
लेकिन इस बस में लगी भीषण आग के कारण एक महिला की जलकर मौत की खबर सामने आ रही है। जबकि बस के बाकी सवारी किसी तरह अपनी जान बचाने में सफल रहे।
आपको बता दें कि यह हादसा सूरत में हुआ है। बस में आग लगने का कारण शार्ट सर्किट बताया जा रहा है। सोशल मीडिया पर बस में लगी आग का वीडियो काफी वायरल हो रहा है। लोग अपने मोबाइल से जलते हुए बस का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।