भोजपुरी को एक ऐसी बोली भाषा है जिसमें काफी मिठास है। लेकिन कुछ मुट्ठी भर लोगों इसे अश्लील बना रहे हैं। भोजपुरी सिनेमा का एक दौर था जब इस इंडस्ट्री के फिल्मों की कहानियों को बॉलीवुड में देखा जाता था। लोग अपने परिवार के साथ भोजपुरी फिल्मों को देखना पसंद करते थे। और अब फिर से वहीं दौर भोजपुरी इंडस्ट्री में लौट रहा है। पिछले दिनों Worldwide Records Bhojpuri के बैनर तले आई फिल्म ‘बाबुल’ ने इसका आगाज़ किया। फिल्म प्रीमियर पर पहुंचे लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया और सराहा।
और अब फिर से Worldwide Records Bhojpuri के बैनर तले एक और पारिवारिक फिल्म आ रही है। जिसका नाम है ‘महावर।’ जिसका ट्रेलर Worldwide Records Bhojpuri के यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ कर दिया गया है। फिल्मे के ट्रेलर की बात करें तो ‘महावर’ का ट्रेलर काफी शानदार बनाया गया है। इसके ट्रेलर को देख कर लग रहा है कि भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में फिर से वो दौर लौट रहा है, जब पूरा परिवार एक साथ बैठ कर अपने बोली और भाषा के सिनेमा का आनंद उठा पाएगा।
फिल्म के मुख्य किरदार के रूप में रितेश पांडेय नज़र आ रहे हैं। और रितेश पांडेय के साथ फिल्म में मुख्य किरदार के रूप में आपको ऋचा दीक्षित (Richa Dixit) और एक्ट्रेस चांदनी सिंह (Chandani Singh) नज़र आयेंगी। जहां रितेश ऋचा के साथ प्यार की धुन गुनगुना रहे हैं। लकिन किन्हीं कारण वश रितेश को चांदनी सिंह से शादी करनी पड़ती है। फिल्म की कहानी एक लव ट्रैंगल के जैसा है।
इस फिल्म में आपको इन तीनों के अलावे Sanjay Pandey, Mahesh Acharya और Gauri का भी किरदार देखने को मिलेगा। ‘महावर’ के निर्देशन की बात करें तो इसे फिल्म निर्देशक धीरू यादव ने डायरेक्ट किया है। फिल्म का निर्माण तन्वी मल्टीमीडिया के बैनर तले किया गया है और इसके निर्माता दीपक शाह हैं। वहीं, म्यूजिक ओम झा जी ने दिया है।